CTRL Movie Trailer out: अपनी जिंदगी का रिमोट कण्ट्रोल सौपती दिखी अनन्या, किसके पास है अनन्या पांडे की जिंदगी का कण्ट्रोल?

Ananya Pandey Upcoming Movie ctrl on Netflix

‘कॉल मी बे’ वेब सीरीज के बाद अब अनन्या पांडेय दिखेगी Netflix पर आनेवाली साइबर क्राइम की थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम है CTRL Movie (2024)। और इसका ट्रेलर भी आज बहार आया है। ‘कॉल मी बे’ की बात करे तो इसकी कहानी कुछ ऐसी है की Ananya Pandey अपने अस्तित्व को खोजती हुई नज़र आ रही है जब घरवाले उन्हें बहार निकाल देते है। हालांकि, इस सीरीज को फैन द्वारा कुछ ख़ास पसंद नहीं किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Spread Love

इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी जी ने किया है। अगर बात करे CTRL इस मूवी के लीड रोल के बारे में तो दोनों ही लीड रोल एक्टर्स वही है जो ‘कॉल मी बे’ फिल्म में रहे है, Ananya pandey के साथ अभिनेता Vihaan Samat भी CTRL Movie में दिखने वाले है। अभिनेता विहान सामत और अनन्या पांडेय की ये एकसाथ दूसरी फिल्म होगी जिसमे दोनों लीड रोल में नज़र आ रहे है।

CTRL Movie Cast

ये फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी और अविनाश संपथ जी ने निर्देशित की है। इनका साथ देते हुए सुमुखि सुरेश ने डाइलॉग राइटिंग की है। और अगर बात करे, इस मूवी की स्टार कास्टिंग के बारे में तो इस मर्डर मिस्ट्री वाली थ्रिल फिल्म के लीड रोल में Vihaan Samat के साथ Ananya Pandey दिखेगी। और साइड रोल में Devika Vatsa और Sucheta Trivedi नज़र आनेवाली है।

CTRL Release Date: कब और कहा देखे CTRL फिल्म?

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म आपको 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी। यह मिस्ट्री और थ्रिल भरी फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल सकती है। इस मूवी का ट्रेलर 25 सितम्बर को रिलीज़ हुआ है इसे आप यहाँ देख सकते है।

Netflix ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया यह पोस्ट

क्या है CTRL की कहानी

यह मूवी काफी मिस्ट्री और थ्रिल से भरी हुई होगी। इंटरनेट कैसे इंसानो के जिंदगी पर हावी हो सकता है यह इसमें दिखाया गया है। अनन्या पांडेय की परेशान वाली जिंदगी में AI Version मॉडल कैसे कुछ चैंजेस लाता है। वो AI मॉडल कैसे अनन्या की जिंदगी का कण्ट्रोल लेता है और इसके बाद एक मर्डर होता है। जिसकी कड़िया अनन्या से जुडी होती है। क्या वो इस इंटरनेट की दुनिया से छुटकारा ले पाएगी यह देखना जरुरी होगा।

ctrl मूवी का ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शक अनन्या की जमकर तारीफ़ कर रहे है। कई दर्शक तो अनन्या को आलिया से कम्पेयर कर रहे है। इस ट्रेलर की शुरवात में स्क्रीन पर कण्ट्रोल अप्प को टाइप करते दिखाया गया है। इसके साथ निर्देश दिए गए है की, ‘अपने जीवन को कण्ट्रोल करे, अकाउंट बनाये’। इसके बाद अनन्या उस AI मॉडल से बात करती नजर आ रही है। तो AI मॉडल पूछता है की, ‘क्या आप जानते है की में आपकी सेवा में क्या कुछ कर सकता हु?’ तभी अनन्या अपने जिंदगी के ख़राब वक्त से परेशान होकर कहती है की, ‘मेरे जीवन का कण्ट्रोल ले लो’ और इसके बाद अनन्या के लाइफ में क्या कुछ नहीं होता बस देखने लायक है। और काफी कुछ दिलचस्प और हैरान कर देने वाला है।

सी.टी.आर.एल ट्रेलर रिव्यु

Ananya Pandey Upcoming Movie ctrl official Trailer out now

अभिनेता विहान सामतने की अनन्या की जमकर तारीफ़

विहान सामत एक टीवी इंटरव्यू में अनन्या पांडेय की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आये थे। उन्होंने कहा अनन्या काफी मेचुर एक्ट्रेस बताते हुए तारीफ़ करते दिखे थे। क्योंकि, कॉल में बे के शूट के बाद अनन्या पहले से ही इस मूवी के लिए प्रीपेर थी। दोनों मूवी के रोल काफी डिफरेंस है फिर भी वो ctrl के रोल के लिए तैयार थी, ऐसा विहान ने कहा।

Frequently Asked Questions(FAQ)

CTRL मूवी कब रिलीज़ होगी?

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म आपको 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी। यह मिस्ट्री और थ्रिल भरी फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल सकती है। इस मूवी का ट्रेलर 25 सितम्बर को रिलीज़ हुआ है इसे आप यहाँ देख सकते है।

CTRL मूवी रिलीज़ डेट क्या है?

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म आपको 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी। यह मिस्ट्री और थ्रिल भरी फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल सकती है। इस मूवी का ट्रेलर 25 सितम्बर को रिलीज़ हुआ है इसे आप यहाँ देख सकते है।

CTRL मूवी कहा देखें?

विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित यह साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म आपको 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी। यह मिस्ट्री और थ्रिल भरी फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल सकती है। इस मूवी का ट्रेलर 25 सितम्बर को रिलीज़ हुआ है इसे आप यहाँ देख सकते है।

अनन्या पांडे आनेवाली मूवी कोनसी है?

‘कॉल मी बे’ वेब सीरीज के बाद अब अनन्या पांडेय दिखेगी Netflix पर आनेवाली साइबर क्राइम की थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम है CTRL(2024)। और इसका ट्रेलर भी आज बहार आया है। ‘कॉल मी बे’ की बात करे तो इसकी कहानी कुछ ऐसी है की Ananya Pandey अपने अस्तित्व को खोजती हुई नज़र आ रही है जब घरवाले उन्हें बहार निकाल देते है। हालांकि, इस सीरीज को फैन द्वारा कुछ ख़ास पसंद नहीं किया।


Spread Love

Exit mobile version