Yudhra Movie Review: जबरदस्ती की प्रेम कहानी ने फिल्म को कर दिया बेकार

Yudhra Movie Review: मूवी के जबरदस्त कास्टिंग के वजह से Raghav और Siddhant के बिच जो एक्शन फिल्म में दिखाई गयी है। उसे जबरदस्ती वाली सिद्धांत और मालविका की प्रेम कहानी ने कर दिया बेकार। अगर आप यह मूवी थिएटर में जाकर देखना चाहते हो तो यह रिव्यु जरूर पढ़के जाना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Yudhra Movie Review in Hindi:

राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की (Yudhra) यह एक्शन फिल्म 20 सितम्बर 2024 को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने दवा किया था की यह फिल्म अब तक की एक्शन फिल्मो से अलग फिल्म है। अगर हम बात करे (Yudhra Movie Review) इस फिल्म के एक्शन के बारे में तो अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मे आयी है, उससे हटकर यह फिल्म तो है। साथ ही राघव जुयाल (Raghav Juyal) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के धमाकेदार एक्टिंग के वजह से इस फिल्म को चार चाँद लग गए है। इस एक्शन के बिच सिद्धांत और मालविका का लव वाला एंगल जबरदस्ती बिच में डाला है, मालविका ने इंटिमेट सीन का जिक्र भी किया था। तो यह कही न कही फिल्म के ट्विस्ट को अलग ट्रैक पर लेकर जा रहा है। इस वजह से फैन काफी नाराज लग रहे है, लेकिन अगर आप एक्शन फिल्म्स पसंद करते है तो आपको यह मूवी जरूर देखना चाहिए। इससे पहले आपको Yudhra Movie Review का यह वीडियो देखना चाहिए।

Yudhra फिल्म की रिलीज़ डेट

Siddhant Chaturvedi, Malavika Mohanan और Raghav Juyal की यह एक्शन ड्रामा फिल्म सिनेमाघरोंमे 20 सितम्बर 2024 को रिलीज़ हुई है।

Yudhra फिल्म की कहानी

यह मूवी यूधरा नाम के व्यक्ति के ऊपर लिखी गयी है जो की गुस्से की समस्यासे जूझ रहा होता है। फ़िरोज़ और उसके बेटे शफ़ीक़ के नेतृत्ववाले एक शक्तिशाली ड्रग सिंडिकेट को ख़तम करने के लिए दृढ़ है, लेकिन उसके पर्सनल दुश्मन उससे पटरी से उतरने की धमकी देते है।

Yudhra मूवी डायरेक्शन

यह एक्शन फिल्म है जिसे सिद्धांत चतुर्वेदी ने बखूबी निभाया है। और सिद्धांत का साथ देते हुए राघव जुयाल नज़र आये है। सिद्धांत और राघव ने इस फिल्म में एक्शन सन से जान दाल दी है। इस फिल्म की टीम ने सिनेमेटोग्राफी और कैमरा एंगल पर भी अच्छे से वर्क किया है। एक्शन के साथ साथ फिल्म में डायलॉग्स पर भी अच्छा काम किया है। अगर बात करे डायरेक्शन की तो कई जगह पर सस्पेंस के बिच लव स्टोरी दिखाई गयी है।

फिल्म देखे या नहीं

इस फिल्म में सिद्धांत और राघव के एक्शन ने जान डालदी है। अब तक के एक्शन फिल्म्स से हम अगर तुलना करे तो यह फिल्म काफी ज्यादा यूनिक है। इस मूवी का जो एक्शन सीन्स है वह शायद ही आपको देखने मिली होगी। आप अगर एक्शन फिल्मो को देखना पसंद करते हो तो आपको यह मूवी थिएटर में जरूर देखनी चाहिए।

Author

Spread Love

Credit: TNH

Exit mobile version